15 वर्षीय युवती के पेट में रहता था दर्द, सर्जरी कर निकाला 2 किलों का बालों का गुच्छा
राजधानी भोपाल के गेस्ट्रोकेयर डॉ.पीयूष मनोरिया एक बार फिर मरीजों के देवदूत साबित हुए हैं। डॉ.पीयूष मनोरिया ने ट्राइकोबिजोर नामक बीमारी से परेशान एक 15 साल की युवती के पेट की सर्जरी कर 2 किलो का बालों का गुच्छा निकाला है। पेट से निकले बालों के गुच्छे को देख डॉक्टर सहित पूरा हॉस्पिटल स्टाफ हैरान रह गया।
राजधानी भोपाल के चूनाभट्टी इलाके स्थित 'मनोरिया हार्ट एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल' में पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. पीयूष मनोरिया ने बताया कि 15 वर्षीय युवती पिछले 6 महीने से पेट दर्द की समस्या से परेशान थी। युवती के परिजनों ने इसका कई जगह इलाज कराया, लेकिन दर्द में कोई आराम नहीं मिला। यहाँ(अस्पताल) में युवती की एंडोस्कोपी की गई जिसमे पेट के अंदर बालों का एक गुच्छा दिखाई दिया। बालों का यह गुच्छा इतना बड़ा था की कैमरे की नाली द्वारा नहीं निकला जा सका। जिसके चलते डॉक्टरों की टीम द्वारा सर्जरी करने का निर्णय लिया गया।
ट्राईकोबिजोर बीमारी ग्रसित युवती खाती थी अपने बाल
मनोरिया केयर के पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. पीयूष मनोरिया ने बताया कि ट्राईकोबिजोर नामक बीमारी में रोगी अपने बाल खुद खाने लगता है। जसके चलते रोगी के पेट में दर्द बना रहता है। लेकिन समय पर इलाज होने से इस बीमारी को काबू किया जा सकता है।
Add Comment