आज से इंग्लैंड में शहडोल की बेटी पूजा दिखाएगी जौहर। इंग्लैंड दौरे में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
शहडोल संभाग के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। शहडोल की बेटी महिला क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार एक बार फिर से टीम इंडिया में अपना जौहर दिखाते नजर आने वाली हैं।
दरअसल, 16 जून से इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए जिले की क्रिकेटर पूजा पत्रकार भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट की टीम में सेलेक्ट हुई हैं। चोटिल होने के करीब दो साल बाद पूजा की टीम इंडिया में वापसी हुई है, जिसके बाद पूजा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
इंग्लैंड में पूजा को मौका
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। जिसके लिए भारतीय टीम में शहडोल जिले की रहने वाली क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार भी टीम इंडिया में शामिल हुई हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की टीम में उन्हें चुना गया है।
ऐसे में इस बार उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है, इंग्लैंड की स्विंग भरी पिचों में पूजा की बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने के लिए उनके फैंस और जिलेवासी उत्साहित हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप में हुईं थीं चोटिल
गौरतलब है कि शहडोल जिले की रहने वाली पूजा वस्त्रकार करीब दो साल पहले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम में सेलेक्ट हुईं थीं। वहां उनसे बेहतर खेल की उम्मीद थी। वह थोड़ी अनलकी रहीं और अनफिट हो गईं। जिसके चलते वो टी 20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाई थीं। उसके बाद से ही इंजरी के दौर से गुजर रही थीं।
इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
जहां एनसीए में रिहैबिलिटेशन के दौर से पूजा गुजरी, फिर उसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट इंटर डिविजनल क्रिकेट खेलने के बाद एक बार फिर से भारतीय महिला टीम में वापसी कर रही हैं। उनसे इस बार शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है, क्योंकि पूजा वस्त्रकार अपने अच्छे फॉर्म में भी चल रही हैं।
अच्छे फार्म में हैं पूजा
पूजा के शुरूआती कोच आशुतोष श्रीवास्तव और संभागीय क्रिकेट संघ के सचिव अजय द्विवेदी के मुताबिक पूजा वस्त्रकार अच्छे फॉर्म में हैं। इस दौरान उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट खेला, इंटर डिविजनल मैच भी खेला है, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इंदौर में इंटर डिवीजनल क्रिकेट में जेएस आनंद ट्रॉफी की सीनियर की ट्रॉफी में पूजा वस्त्रकार ने तो कमाल का खेल दिखाया था, और वनडे क्रिकेट के फॉर्मेट में एक नहीं बल्कि दो दोहरे शतक जड़े थे। इसके अलावा एक शतकीय पारी भी खेली थी। मध्य प्रदेश की टीम की कप्तानी भी की। वहां भी पूजा वस्त्रकार लय में नजर आई थीं।
भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा
महत्वपूर्ण है कि भारतीय महिला टीम इंग्लैंड दौरे के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है। जहां दौरे की शुरूआत 16 जून से होने जा रही है।
यह है प्रोग्राम।
जानकारी के मुताबिक भारतीय महिला टीम अपने इस दौरे में एक टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी। तीनों ही फॉर्मेट के लिए शहडोल जिले की क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार भारतीय महिला टीम में शामिल हैं।
कल से हो रही है मैच की शुरूआत।
टेस्ट मैच की शुरूआत 16 जून से हो रही है, जो 19 जून तक चलेगी। वनडे मैच की शुरूआत 27 जून से होगी। 27 जून को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। 30 जून को सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। 3 जुलाई को सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा | इसके बाद टी-20 मैच की सीरीज खेली जाएगी, जिसमें नौ जुलाई को पहला टी -20 मैच है | 11 जुलाई को दूसरा टी 20 मैच है और 15 जुलाई को तीसरा टी -20 मैच खेला जाएगा | अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: क्रिकेट का 'गढ़' बना मध्यप्रदेश का ये शहर, विदेशी सरजमीं पर जलवा बिखेर रही बेटियांगौरतलब है कि पूजा वस्त्रकार जिस तरह का खेल डोमेस्टिक क्रिकेट में दिखाती आई हैं | अब तक भारतीय टीम से खेलते हुए उनका वो टैलेंट नहीं दिखा है | ऐसे में इंजुरी से उबरने के बाद उन्हें अच्छा रेस्ट भी मिला और डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार फॉर्म में भी दिखीं | फिर चाहे बल्लेबाजी की बात की जाए या गेंदबाजी की बात की जाए | जिसे देखते हुए पूजा वस्त्रकार से इस बार इंग्लैंड दौरे में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है | यह माना जा रहा है कि इस बार इंग्लैंड दौरे में उनका ओरिजिनल टैलेंट दिखेगा, जिसे दुनिया अब तक देख नहीं पाई है।
Add Comment