रेलवे कराने जा रहा है 7 ज्योर्तिलिंग की यात्रा, 4 मार्च को जयपुर से निकलेगी पहली ट्रैन, आप भी कर सकते हैं बुकिंग
कोरोना महामारी के ठंडे पड़ते ही रेलवे एक बार फिर श्रद्धालुओं के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा का मौका लेकर आया है। इस बार रेलवे लोगों को भारत के ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने जा रहा है। यह यात्रा शिवरात्रि के मौके पर जयपुर से शुरू होगी और लोगों को कुल सात ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराएगी। पहली ट्रेन चार मार्च को जयपुर से रवाना होगी, जो गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में मौजूद प्रमुख मंदिरों व धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाएगी।
मप्र के दो धाम भी शामिल
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर के अनुसार चार मार्च से जयपुर से रवाना होने वाली स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं को महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, त्रंयबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, द्वारकाधीश मंदिर, साबरमती आश्रम व परली वैजनाथ की यात्रा करवाएगी।
एक मार्च को महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ के विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन की कई लोगों की मनोकामना रहती है। कोरोना के कारण लोग लम्बे समय से ज्यादा घूमने-फिरने नहीं जा पाए। अब चूंकि अधिकांश लोग वैक्सीनेट हो चुके है और कोरोना के संक्रमण का प्रभाव भी कम हो चुका है, ऐसे में लोगों के लिए धार्मिक स्थलों पर जाकर दर्शन करना सुकून भरा होगा।
12 हजार 285 रूपए में होगी यात्रा
इस ट्रेन में ऑनलाइन प्री-बुकिंग की जाएगी। यात्रा में उन्हीं लोगों को अनुमति दी जाएगी, जिनके कोरोना की वैक्सीन लग चुकी होगी। ट्रेन में बुकिंग करवाने वालों को आने-जाने के अलावा धर्मशाला में ठहरने और लोकल ट्रांसपोर्ट का खर्च शामिल होगा। इस सभी जगहों पर दर्शन के लिए आईआरसीटीसी तेरह दिन की यात्रा करवाएगा। इस यात्रा के लिए IRCTC ने 12,285 रूपए का बुकिंग अमाउंट तय किया है।
कैसे करें बुकिंग
रेलवे द्वारा कराई जा रही इस यात्रा के लिए आप IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NZBD296 पर जाकर अपना टिकट बुक करा सकते हैं।
Add Comment