चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग उतरे रोड़ो पर | लोगो में जागरूकता फैलाने के लिए साईकल से डोर टु डोर कर रहे भ्रमण |
पुरे देश को झंझोड़ देने वाली लहर अब रवानगी की ओर है, कोरोना की यह दूसरी लहर भारत में किसी मौत के पैगाम से कम नहीं थी | लेकिन भारत ने देर से ही सही लेकिन फिर भी बहुत कुछ हद तक इसपर विजय प्राप्त की | सरकार की सूझ-बुझ और जनता के सहयोग से कोरोना रूपी दानव भारत में अब अपनी अंतिम साँसे गिन रहा है | मध्यप्रदेश में 1 जून से सरकार ने कोरोना कर्फ्यू से राहत देने का निर्णय लिया है |
सरकार कर्फ्यू में ढील देने के साथ साथ शख्त निगरानी भी रखे हुए है, कि कही फिर से कोई लापरवाही न हो और इनएक्टिव होता कोरोना कही गलती से भी एक्टिव न हो | इसके लिए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया प्रदेश के अनलॉक होने से पहले साइकल पर सवार होकर होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित लोगो का जायजा लेने पहुँचे |
मंत्री विश्वास सारंग के साथ भोपाल कलेक्टर भी रहे मौजूद
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि अब हम प्रदेश को अनलॉक करने जा रहे है, खतरा अभी टाला नहीं है, हमे अभी भी सावधानियाँ रखनी होगी | इसके लिए हमें अभी भी अनुशाषित रहने की आवशयकता है और यह जरुरी भी है, साथ ही उन्होंने कहा की जनजागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।
1 जून से प्रदेश में आर्थिक गतिविधिया पहले की तरफ चालू हो जाएगी लेकिन शख्ती के साथ साथ ही कोरोना कर्फ्यू में राहत मिलेगी। सरकारी दफ्तर में 50% उपस्थिति ही रहेगी। साथ ही शादी समारोह में दोनों पक्षों से 20-20 लोगों के ही आने की अनुमति होगी | मर्त्यु भोज बगेरा में 20 लोगो को ही एकत्रित होने की अनुमति मिली है | मॉल-सिनेमा को बंद रखा जायेगा। हलाकि जैसे जैसे कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आते जाएगी कोरोना कर्फ्यू में ढील बढ़ते जाएगी।
Add Comment