मप्र कांग्रेस को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगाने से किया इनकार
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनावों पर सरकार और विपक्ष के बीच लगातार घमासान चल रहा है। इस बीच म प्र हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने कोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है।
पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही इसपर लगातार विवाद जारी है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार बीजेपी की शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है, वहीं दूसरी तरफ चुनाव पर रोक लगाने के लिए कई याचिकाएं दायर की गई हैं। इसी में से एक भिंड से जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर में याचिका दायर की थी और न्यायालय में गुहार लगाई है कि पंचायत चुनावों पर रोक लगाई जाए। इसी पर आज हाई कोर्ट की ग्वालियर बैंच ने सुनवाई करते हुए पंचायत चुनाव पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। याचिकाकर्ता का कहना था कि मध्य प्रदेश सरकार लोकतंत्र के खिलाफ इस प्रक्रिया को गलत ढंग से कराना चाहती है।
बतादें कि चुनाव तीन चरणों में होंगे और इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां भी जोरों पर हैं।
Add Comment