
पहलगाम में पाकिस्तान की शह पर 26 गैर-मुस्लिमों की हत्या के बाद सीमा पर तनाव के बीच मध्यप्रदेश में भी ऐहतियात के हिसाब से कई कदम उठाए गए हैं. देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने 13 शासकीय विभागों के सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित कर दिए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शुक्रवार देर रात जारी निर्देशों के अनुसार 13 विभागों गृह, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, नर्मदा घाटी एवं विकास विभाग और परिवहन विभाग के शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित कर गए हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राष्ट्रीय परिस्थितियों और वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत एक उच्च स्तरीय बैठक कर राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा प्रबंधों पर गहन चर्चा की और सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।
डॉ यादव ने शुक्रवार देर शाम की इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलों के कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
अस्पतालों पर भी पूरी नजर
मध्यप्रदेश में गृह विभाग द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं। कल देर रात जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आपदा प्रबन्धन के दृष्टिगत समस्त अस्पतालों में सभी प्रकार की आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयां, उपकरण उपलब्ध रहें। डाक्टर मय स्टाफ उपस्थित रहे तथा ब्लड बैंक में सभी ग्रुपों के रक्त की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रहे। इसके साथ-साथ विभिन्न अस्पतालों व स्कूलों में जनरेटरों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएं।
(लोकदेश डेस्क। भोपाल)