Sunday, January 18, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeराज्यशिवराज और साय  की सौजन्य भेंट, केंद्रीय मंत्री का छत्तीसगढ़ में हुआ...

शिवराज और साय  की सौजन्य भेंट, केंद्रीय मंत्री का छत्तीसगढ़ में हुआ स्वागत

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि व किसान कल्याण मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने सौजन्य मुलाकात की। शिवराज आज अंबिकापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे
 आज  मुख्यमंत्री साय ने चौहान का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंट किया। 

मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि  गरीब, किसान एवं गांव के कल्याण के लिए आपका समर्पण हम सबके लिए प्रेरणादायी है। आपके अनुभव और मार्गदर्शन से डबल इंजन सरकार का संकल्प और सशक्त होगा।  

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री चौहान आज 13 मई को अम्बिकापुर में आयोजित “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को खुशियों की चाबी देंगे तथा आवास निर्माण प्रारंभ करने वाले हितग्राहियों का भूमिपूजन कर उन्हें आवास स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। केंद्रीय मंत्री चौहान राज्य में नवनिर्मित 51 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाएंगे। इसके साथ ही वे उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की दीदियों, लखपति दीदियों को सम्मानित भी करेंगे।

(लोकदेश डेस्क। रायपुर)