Tuesday, April 29, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeराज्यविष्णुदेव साय का नया अवतार - न सोऊंगा, न सोने दूंगा 

विष्णुदेव साय का नया अवतार – न सोऊंगा, न सोने दूंगा 

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक झटके में सरकारी मशीनरी के ढीले पुर्जों को कसने की बड़ी कोशिश कर दी है, वो भी न सोऊंगा और न सोने दूंगा वाले अंदाज में 

विष्णुदेव साय ने इस शनिवार को 41 आईएएस अफसरों को इधर से उधर करके रायपुर से लेकर दूर-दराज के जिलों तक हलचल मचा दी

इन बदलावों को लेकर शोर थमा भी नहीं था कि रविवार को विष्णुदेव साय ने फिर राज्य के 20 आईपीएस अधिकारियों के  तबादले कर सभी को फिर चकित कर दिया 

साय ने जहां आईएएस को लेकर बदलाव में कई कलेक्टर और कमिश्नर सहित सचिवों को भी बदल दिया, वहीं अब एसपी रैंक के कई आईपीएस भी बदले गए हैं 

छत्तीसगढ़ में यह प्रशासनिक सर्जरी ऐसे समय की गई है,  जब विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रदेश में सुशासन तिहार-2025 अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में राज्य-भर से लोगों के शिकायती आवेदन सहित उनकी आवश्यकताओं वाले आवेदन भी लिए गए. 

सुशासन तिहार-2025 के एक चरण पूरा हो चुका है. दूसरा चरण अभी जारी है. तीसरे और अंतिम चरण में 31 मई तक लोगों के शेष आवेदनों के निपटारे के लिए समाधान शिविर लगाए जाएंगे। 

इस अभियान के बीच इस बड़े फेरबदल के कई अर्थ लगाए जा रहे हैं. इनमें प्रमुख यह कि सामने आ रही शिकायतों के चलते साय ने अधिकारियों को सख्त संकेत दे दिया है. 

यह  सब ऐसे समय भी हुआ है, जब प्रदेश में मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चाएं भी जोरों पर हैं. 

विष्णुदेव साय ने 13 दिसंबर, 2023 को छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में शामिल विष्णुदेव साय इस प्रदेश के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री हैं.