Tuesday, January 20, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeराज्यरायपुर में मिला कोरोना का मरीज, अलग वार्ड में रखकर किया  जा...

रायपुर में मिला कोरोना का मरीज, अलग वार्ड में रखकर किया  जा रहा इलाज 

दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कोरोना का एक मरीज पाया गया है. इसके बाद राज्य का स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर आ गया है. 

एक समाचार एजेंसी के अनुसार कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने इस मामले की पुष्टि की है। 

संक्रमित मरीज़ को एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहाँ उसका इलाज कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है। 

मरीज को सिंगल वार्ड में रखा गया है और उसके इलाज की अलग से विशेष व्यवस्था की गई है।

मरीज का नाम सानूर बताया गया हैम जो रायपुर के पचपेड़ी नाका,  लक्ष्मीनगर निवासी है। 

बीते दिनों वह सर्दी-खांसी के रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गया था। 

डॉक्टर्स ने मरीज के लक्षणों के आधार पर कोरोना की आशंका जताई। इस दौरान उस व्यक्ति का सैंपल लिया गया।

 रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद तुरंत उसे आइसोलेट कर इलाज शुरू किया गया।

इसके साथ ही एक बार फिर यह बहुत जरूरी हो गया है कि सभी लोग कोरोना से बचने के लिए हरेक उपाय का पूरी सावधानी के साथ पालन करें। 

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। रायपुर)