Monday, January 19, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeराज्ययात्री कृपया ध्यान दें.....अब रोजाना चलेगी भोपाल से ग्वालियर जाने वाली  इंटरसिटी 

यात्री कृपया ध्यान दें…..अब रोजाना चलेगी भोपाल से ग्वालियर जाने वाली  इंटरसिटी 

मध्यप्रदेश की राजधानी से चंबल अंचल तक रेल का सफर करने वालों के लिए यह अच्छी खबर है. आने वाली 26 मई, 2025 से उनके लिए सुविधा बढ़ा दी जाएगी।
रेलवे ने ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस की सेवा को पांच दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन किए जाने का निर्णय लिया है। 

यह ट्रेन 26 मई से प्रतिदन चलेगी। पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेन सेवाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है।

 इसी क्रम में ट्रेन संख्या 12197/12198 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस (भोपाल इंटरसिटी) की सेवा को 5 दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन किए जाने की घोषणा की गई है। 

यह गाड़ी अभी तक सप्ताह में 5 दिन (बुधवार और रविवार को छोड़कर) संचालित होती थी। 

अब यह गाड़ी 26 मई से ग्वालियर और भोपाल दोनों दिशाओं से प्रतिदिन चलाई जाएगी। इससे रेल यात्रियों को यात्रा के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे तथा आवागमन भी और अधिक सुगम होगा।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। भोपाल)