
झांसी। यूपी के झांसी स्थित मऊरानीपुर के विजरवारा गांव एक विचित्र मामला सामने आया है। एक नवविवाहिता ससुराल की चौखट पर तीन दिन से भूखी-प्यासी बैठी है जबकि पति समय सास ससुर घर में ताला बंद करें फरार हो गया।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। मऊरानीपुर निवासी शिवांगी तिवारी का कहना है कि विजरवारा निवासी नीरज से डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। शादी के कुछ समय के बाद ससुराल के लोग उसे परेशान करने लगे। मारपीट भी की जाने लगी। परेशान होकर चार माह पहले वह मायके चली गई थी।
घर पर ताला मारकर ससुराल वाले फरार
चार दिन पहले वह मायके से ससुराल आई। ससुराल वालों ने उसे बहाने से पड़ोसी के यहां भेज दिया। इसके बाद घर में ताला बंद करके फरार हो गए। पिछले तीन दिन से वह ससुराल के बाहर जमीन पर बैठी है। सिर्फ पानी पीकर ही गुजारा कर रही है।
बैरंग लौटी पुलिस
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भी उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह वहां से जाने को राजी नहीं हुई उसका कहना है कि वह मायके नहीं जाएगी। यह सुनकर पुलिस बैरंग लौट गई। सीओ मऊरानीपुर रामवीर सिंह का कहना है ससुराली जनों का पता लगाया जा रहा है।