पूर्वोत्तर भारत की सैर के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर से गए एक दंपति रहस्यमय हालात में गायब हो गए हैं. उनके फोन भी लगातार बंद आ रहे हैं. उनका सैर के लिए किराए से लिया गया वाहन भी लावारिस हालत में पाया गया है.
मामला मेघालय का है,जहां घूमने गया 29 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी पत्नी पूर्वी खासी हिल्स जिले में लापता हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम ने एक दोपहिया वाहन किराए पर लिया था और सोहरा क्षेत्र के पर्यटन स्थलों की यात्रा की थी, जिसके बाद वे लापता हो गए।
अधिकारी के मुताबिक़, “राजा रघुवंशी के भाई गोविंद ने बताया कि दंपति लापता है और रविवार रात से उनके मोबाइल फोन बंद हैं।”
उन्होंने बताया कि पुलिस ने खोजबीन कार्य शुरू कर दिया है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार दंपति को आखिरी बार सोहरा क्षेत्र में देखा गया था, तथा उनका किराए पर लिया गया दोपहिया वाहन सोहरा कस्बे से 15 किलोमीटर दूर पाया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस इस लापता दंपति का पता लगाने और उनके गायब होने की परिस्थितियों की जांच कर रही है।
(डेस्क/एजेंसी। शिलांग)


