
बुलंदशहर। यूपी के खुर्जा नगर कोतवाली के कालिंदी कुंज में मंगलवार देर रात हुए अनुज हत्याकांड का पुलिस ने राजफाश किया है। पुलिस ने दो बाल अपचारी समेत कुल चार आरोपियों को पकड़ा है। जबकि, चार आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका घटनास्थल पर अनुज व उसके साथियों से माचिस को लेकर विवाद हुआ था। मामला ज्यादा बढ़ने पर आरोपियों ने अनुज व उसके साथियों पर ईंट व लाठी डंडो से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों बलअपचारियों को बाल संप्रेक्षण गृह और दोनों अन्य बालिग आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस लाइन में एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि 23 अप्रैल को खुर्जा नगर कोतवाली के चमन विहार कॉलोनी निवासी अनुज कुमार की मंगलवार देर रात अज्ञात आरोपियों ने सिर पर वार कर हत्या कर दी थी। जबकि, उनके एक साथी को गंभीर रुप से घायल कर दिया गया था। मामले में पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी थी। वहीं, सुमित कुमार ने अपने भाई अनुज कुमार की हत्या और उसके दोस्त शोभित उर्फ कालू को गंभीर रूप से घायल किए जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
हत्या में इस्तेमाल डंडे बरामद
कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच की तो आठ लोगों के नाम प्रकाश में आए। जिनमें दो आरोपी बाल अपचारी निकले। एक बाल अपचारी को गुरुवार सुबह खुर्जा नगर क्षेत्र से जबकि, अन्य एक नाबालिग समेत दो बालिग आरोपियों भरत निवासी गांव रामगढ़ी थाना खुर्जा नगर और प्रभात निवासी गांव फिरोजपुर खुर्जा नगर को खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र से पकड़ लिया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो डंडे भी बरामद कर लिए गए हैं।
यश ठाकुर का था बर्थडे
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि 22 अप्रैल की रात को उनके साथी यश ठाकुर का जन्मदिन था। इसी के चलते यश ने उन्हें और अन्य साथियों को जन्मदिन पार्टी के लिए कालिंदी कुंज कॉलोनी बुलाया था। वहां विवेकानंद चौक पर गोल चक्कर के पास सभी लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान अनुज, शोभित उर्फ कालू और शिवम भी वहां पहुंच गए। माचिस मांगने को लेकर उनकी अनुज और उसके साथियों से गाली-गलौच हो गई। इस पर आरोपियों ने अनुज और उसके साथियों पर ईंट, लाठी-डंडे और तमंचे की बट से हमला कर मारपीट की। इस हमले में अनुज की मौत हो गई, जबकि, शोभित उर्फ कालू गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपियों का चालान कर दिया है। वहीं, अन्य फरार सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।