सतना जिले में जैतवारा पुलिस कोतवाली के प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग नहीं रहे. करीब दस दिन पहले एक बदमाश ने उन्हें गोली मार दी थी. उन्हें उत्तरप्रदेश के नोएडा में अंतिम सांस ली.
हमले में गंभीर रूप से घायल हुए गर्ग की शुक्रवार की देर रात अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार 28 अप्रैल की देर रात जिले के जैतवारा थाना परिसर में प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को इलाके के एक बदमाश अच्छू शर्मा ने गोली मार कर घायल कर दिया था।
आरक्षक को रीवा ले जाया गया था, लेकिन हालत में सुधार ना होने के कारण आठ मई को एयर लिफ्ट कर नोएडा के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। वहीं उपचार के दौरान प्रिंस गर्ग की कल देर रात मौत हो गई।
28-29 अप्रैल की दरमियानी रात करीब 12 बजे सतना के जैतवारा थाना परिसर में नकाब पहने आदर्श शर्मा ने प्रिंस को गोली मारी थी.
प्रिंस गर्ग को गोली मारने वाले सिरफिरे आरोपी आदर्श उर्फ अच्छू शर्मा को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया था. अब उस पर हत्या का मुकदमा भी चलेगा।
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नोएडा/सतना)


