Monday, January 19, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeराज्यमध्यप्रदेश में बाल-बाल बचे वंदे भारत के यात्री, टल गया बहुत बड़ा हादसा 

मध्यप्रदेश में बाल-बाल बचे वंदे भारत के यात्री, टल गया बहुत बड़ा हादसा 

मध्यप्रदेश में आज उस समय बहुत बड़ा हादसा टल गया, जब तेज रफ़्तार से दौड़ रही  वंदे भारत ट्रेक  पर आई लोहे की रॉड से टकराने से बच गई. भोपाल-इटारसी रेलवे ट्रैक के अब्दुल्लागंज के प्रेमतालाब रेलवे क्रॉसिंग में बारिश और तेज हवा के चलते लोहे की छड़े पटरी पर आ जाने के कारण वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में बाल-बाल बची। इसके कारण लगभग डेढ़ घंटे तक पूरा रेलवे ट्रक बाधित रहा।
रेलवे के सूत्रों के अनुसार बारिश और तेज हवा के चलते रेलवे की निर्माणाधीन रेलवे अंडर पास की लोहे की छड़ें झुककर पटरी पर आ गयीं।

 इसी बीच भोपाल से इटारसी की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी। हालांकि तेज गति से आती वंदे भारत एक्सप्रेस को इमरजेंसी ब्रेक से रोका गया, जिससे ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गयी।  

घटना के बाद रेल्वे के अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर बारिश में लोहे की छडों को कटवाकर ट्रैक को चालू किया। आंधी पानी और ओले से घटना स्थल के आसपास भारी नुकसान हुआ है। इसके चलते लगभग दो घंटे बाद वंदे भारत ट्रेन रवाना हुयी।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। भोपाल)