
राजस्थान में हाल ही में सांप्रदायिक तनाव की वजह बनी एक वारदात के आरोपी मध्यप्रदेश से पकड़े गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. ये आरोपी राजस्थान के झालावाड़ के डग कस्बे में एक फोटोग्राफर की हत्या के बाद फरार हो गए थे.
झालावाड़ की पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी की पहचान 29 वर्षीय सोहेल खान और उसके साथियों 22 वर्षीय फैजल खान उर्फ हिदायत तथा मध्य प्रदेश के उज्जैन के रिंग रोड स्थित गंगधार निवासी 29 वर्षीय फारुख के रूप में हुई है.
सोहेल और फैजल डग कस्बे के निवासी हैं. उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल को डग के निवासी शंभू सिंह की एक कार के अंदर से चली गोली लगने से मौत हो गई थी. कार में दो लोग सवार थे.
पुलिस उपाधीक्षक जय प्रकाश अटल ने उस समय बताया था कि सिंह का कार सवार लोगों से झगड़ा हुआ था.
घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने इलाके में कम से कम छह दुकानों में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया।
रायपुर थाने के एसएचओ बन्नालाल जाट के सिर में गंभीर चोट आईं और उन्हें झालावाड़ में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. भीड़ के साथ झड़प में कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को मामूली चोट आई हैं।
एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार किया है. इससे पहले, अधिकारियों ने चाचोरनी गांव में सोहेल खान के घर को ध्वस्त कर दिया था.
तोमर ने बताया कि सोहेल खान के खिलाफ हथियारों की तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी और हत्या के प्रयास समेत 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर 25,000 रुपये का इनाम भी रखा गया था.
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। उज्जैन/झालावाड़)