Tuesday, January 20, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeराज्यभोपाल आकर जीतू एंड कंपनी का काम देख पार्टी की नब्ज टटोलेंगे...

भोपाल आकर जीतू एंड कंपनी का काम देख पार्टी की नब्ज टटोलेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में विरोधी दल के नेता राहुल गाँधी मंगलवार 3 जून, 2025 को भोपाल आ रहे हैं. राहुल यहां प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के कामकाज की समीक्षा के साथ ही पार्टी की नब्ज भी टटोलेंगे।

राहुल गांधी कल अपने मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान राजधानी भोपाल में पार्टी के ‘संगठन सृजन अभियान’ की शुरुआत करेंगे। गुजरात के बाद अब पार्टी मध्यप्रदेश में इस अभियान की शुरुआत करने जा रही है। 

कांग्रेस ने अपने इस अभियान के लिए राज्य में पर्यवेक्षकों और अतिरिक्त पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। 

ये अभियान कल से शुरु होगा। 

पार्टी के इस अभियान के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संवाददाताओं को बताया, ‘मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पहली बार संगठन सृजन को लेकर इस प्रकार कार्ययोजना बनाई है, जिसका उद्घाटन राहुल गांधी करेंगे।’ 

उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य है कि पार्टी के पंचायत से लेकर जिले स्तर तक संगठन तंत्र न्याय आधारित हो। इसके तहत लगभग देश भर के 61 पर्यवेक्षक तीन महीने तक पूरे मध्यप्रदेश में रहेंगे और गांव गांव तक कार्यकर्ताओं की बैठकें लेंगे। हर देशवासी चाहता है कि पार्टी मजबूत हो। ये आने वाली राजनीति के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

 विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘जननायक राहुल गांधी जी का 3 जून 2025 को भोपाल आगमन मध्यप्रदेश कांग्रेस के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। इस दिन से शुरू हो रहा ‘संगठन सृजन अभियान’ न केवल कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा देगा, बल्कि कार्यकर्ताओं के उत्साह, विश्वास और भागीदारी को भी नई दिशा देगा।’ 

पार्टी इसके पहले गुजरात में इस प्रकार का अभियान चला चुकी है। पार्टी का दावा है कि गुजरात में ये अभियान सफल रहा, इसके चलते अभी इसे मध्यप्रदेश और बाद में हरियाणा में संचालित किया जाने वाला है।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी।भोपाल)