Friday, April 25, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeराज्यबैतूल: घर में खेलते समय विस्फोट से चार बच्चे झुलसे

बैतूल: घर में खेलते समय विस्फोट से चार बच्चे झुलसे

बैतूल। जिले के ग्राम मिलानपुर में सोमवार दोपहर में घर में खेलने के दाैरान विस्फोट से चार बच्चे झुलस कर बुरी तरह से घायल हो गए। उनके हाथ-पैर में गहरे घाव हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। परिजन ने कहा कि बच्चे खराब बैटरी लेकर आए थे। खेलने के दौरान ये हादसा हो गया।

जानकारी अनुसार घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के मिलानपुर गांव में सोमवार दोपहर की है। घायलों में तीन परिवारों के चार बच्चे शामिल हैं। बच्चों के हाथ-पैर में गहरे जख्म हैं। ग्राम मिलानपुर में निवासरत आठ वर्षीय अंकित पुत्र अशोक सलामे, नौ वर्षीय बबीता पुत्री मनिष सलामे, सात वर्षीय अंकिता पुत्री अशोक सलामे और 13 वर्षीय नीलम पुत्री रमेश सरियाम घायल हुई हैं। घर में मौजूद संगीता सलामे ने विस्फोट की आवाज सुनी, तो वह कमरे में गई। चारों तरफ धुंआ फैला हुआ था। बच्चे घायल पड़े थे। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। घायल बबीता ने बताया कि वह कमरे में थी। इस दौरान दूसरे बच्चों ने डायनामाइट को बैटरी से जोड़ दिया। वह मौके पर ही फूट गया। उसे चेहरे, हाथ और पैर में उसके टुकड़े लगे हैं। घायल अंकित सलामे ने बताया कि बैटरी से तार जोड़ते ही फूट गया। हम सबको चोट आई।

बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंची अंकित की मां संगीता ने बताया कि बच्चे घर में पीछे के कमरे में खेल रहे थे। तभी धमाका हुआ। मैं भागकर वहां पहुंची। वह काला-काला था बैटरी जैसा। वहीं परिजन आकाश ने बताया कि बच्चे बाइक की खराब बैटरी घर लेकर आए थे। उसी में विस्फोट हुआ है।घायल बच्चे की मां संगीता सलामे ने बताया कि बच्चे नदी की तरफ से खेलते हुए घर आए थे। धूप की वजह से मैंने इन्हें घर में खेलने के लिए कहा। इसी दाैरान उन्हाेंने कमरे में कुछ फाेड़ लिया जाे बैटरी जैसा लग रहा था। वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल के सर्जरी स्पेशलिस्ट डाॅ. रंजित राठाैर ने कहा कि बैटरी फटने से ऐसी चाेट नहीं आती। बच्चाें के हाथ पैर में एक से डेढ़ सेंटीमीटर तक के जख्म है। वे डाइनामाइट जैसी विस्फाेटक वस्तु के फटने से ही हाे सकते हैं।

टीआई अंजना धुर्वे ने बताया कि हादसे में घायल हुए बच्चे आपस में रिश्तेदार हैं। विस्फोट की बारीकी से जांच कर रहे हैं। देख रहे हैं कि इसमें कोई संदिग्ध वस्तु तो नहीं है। प्रारंभिक तौर पर यह बैटरी का विस्फोट बताया जा रहा है। जांच के दौरान यहां विस्फोटक जैसा कुछ भी नहीं मिला है। फॉरेंसिक टीम से जांच करवाई जाएगी।