Tuesday, April 29, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeराज्यबाइक से टकरा कर वैन कुएं में गिरी, 10 की मौत

बाइक से टकरा कर वैन कुएं में गिरी, 10 की मौत

मंदसौर में दर्दनाक हादसा :

मंदसौर। मंदसौर में रविवार को एक भीषण एवं दर्दनाक हादसा हो गया। ईको वैन बाइक से टकराकर बिना मुण्डेर वाले कुएं में गिर गई। हादसे में बाइक सवार समेत 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कार सवारों को बचाने के लिए कुएं में उतरा ग्रामीण मनोहर सिंह भी शामिल है। शवों को कुएं से निकालने के लिए एसडीईआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। टीम रस्सियों के सहारे कुएं में उतरी है। वहीं, क्रेन की मदद से वैन को निकाला गया। घायलों में शामिल 3 साल की बच्ची समेत चार लोगों को रेस्क्यू करके मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार की पहचान आबाखेड़ी निवासी गोबर सिंह के तौर पर हुई है जिसकी की भी मौत हुई है।

हादसा जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में बूढ़ा-टकरावत फंटे में रविवार दोपहर करीब सवा एक बजे हुआ। वैन में 10 से ज्यादा लोग सवार थे, जो उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। घटना के बाद मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंचे थे। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने बताया कि इस हादसे में कुल 13 लोग शामिल थे, जिनमें दो बच्चे भी थे। पहले बच्चों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। कुएं से सभी को निकाला जा रहा है। गाड़ी बड़ी मुश्किल से बाहर लाई गई है। कुएं में जहरीली गैस के कारण, बचाने गए मनोहर सिंह की भी मौत हुई है। उन्होंने 2-3 लोगों को बाहर निकाला था। मुझे जैसे ही घटना के बारे में पता चला मैं सीधा यहीं आ गया। जिले के सारे अधिकारी भी यहीं हैं।

10 लोगों की मौत हुई है, घायलों का उपचार किया जा रहा है

घटना में 10 लोगों के मौत होने की पुष्टि हुई है। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है , उनके उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी। – श्रीमती अदिती गर्ग, कलेक्टर, मंदसौर

दुर्घटना में इनकी हुई मौत

1 – मनोहर सिंह – (जिन्होंने बचाव के दौरान अपनी जान गवाई) निवासी संजीत जिला मन्दसौर

2 – गोबर सिंह (मोटरसाइकिल सवार) निवासी सीतामऊ जिला मन्दसौर

3. कन्हैयालाल कीर निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम

4. नागू सिंह निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम

5. पवन कीर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम

6. धर्मेंद्र सिंह निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम

7. आशा बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम

8. मधु बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम

9. मांगू बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम

10. राम कुंवर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम