Saturday, April 26, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeराज्यपहलगाम आतंकी हमले ने बदला दिल, शहाबुद्दीन से बने श्यामलाल

पहलगाम आतंकी हमले ने बदला दिल, शहाबुद्दीन से बने श्यामलाल

घर वापसी : दरगाह में गूंजा सुंदरकांड

इंदौर, लोकदेश रिपोर्ट


पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने हर देशवासी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इसका असर इंदौर के कुलकर्णी भट्टा क्षेत्र में एक मुस्लिम के हृदय परिवर्तन के रूप में शुक्रवार को सामने आया। उन्होंने घर वापसी का निर्णय लेते हुए दोबारा सनातन धर्म अपना लिया। अपना नाम शहाबुद्दीन से बदलकर श्यामलाल रख लिया।
श्यामलाल क्षेत्र की सैयद निजामुद्दीन की दरगाह पर बीते 40 साल से सेवा कर रहे थे। उसके परिसर में कभी कव्वाली के आयोजन करते थे। उन्होंने अब वहां हनुमान चालीसा, रामायण और सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया है। श्यामलाल की घर वापसी के अवसर पर दरगाह परिसर में हनुमान चालीसा एवं भंडारे का आयोजन किया। इसमें क्षेत्र के मुस्लिमों ने भी भाग लिया।


श्यामलाल पहले सनातनी ही थे, लेकिन कव्वाली से प्रभावित होकर मुस्लिम धर्म अपना लिया था। उसका कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया। कोई कैसे किसी को धर्म के नाम पर मार सकता है।


इस घटना पर गहराई से सोचने के बाद मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ। कव्वाली बंद कर दी। फिर घर वापसी का निर्णय लिया। हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ कर प्रसाद बांटा। मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा गया। श्यामलाल ने कहा कि धर्म पूछकर लोगों का मारने की घटना हमारे देश में पहले कभी नहीं हुई। घर वापसी के सवाल पर कहा कि मैं भटक गया था। लोगों से बात करने और उनके समझाने के बाद वापस आया हूं। अब सालभर सुंदरकांड का पाठ करूंगा।

क्षेत्रीय पार्षद जीतू यादव का कहना था कि हम लंबे समय से इनकी घर वापसी के प्रयास कर रहे थे।