एक फ़िल्मी गीत है, पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए’ तो ऐसा ही मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में हुआ, जहां एक भ्रष्ट तहसीलदार ‘पन्ना की तमन्ना है कि रिश्वत मुझे मिल जाए’ वाले फेर में पकड़ा गया.
मामला यह कि उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज एक तहसीलदार को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सागर लोकायुक्त पुलिस के अनुसार लोकायुक्त की टीम ने रैपुरा तहसीलदार चन्द्रमणि सोनी को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
आरोपी तहसीलदार रैपुरा स्थित अपने शासकीय आवास में शिकायतकर्ता कल्याण सिंह लोधी से रिश्वत की रकम ले रहा था, उसी समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
सोनी ने घूस के तौर पर नौ हजार रुपए की मांग की थी. उसके खिलाफ जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है
बताया गया है कि सोनी के खिलाफ लंबे समय से रिश्वतखोरी की शिकायत मिल रही थी. अब उसकी और भी कारगुजारी सामने आने की संभावना है
मामला दमोह जिले के कल्याण सिंह लोधी और उनकी पत्नी द्रौपदी बाई से जुड़ा है।55 mins ago
(लोकदेश समाचार। पन्ना)


