मध्यप्रदेश के निमाड़ जिले में बसा खंडवा एक बार फिर दहशत से भर गया है. यहां बुधवार (चार जून, 2025) की बीती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए.
कल देर रात लगभग नौ बज कर 57 मिनट पर पर भूकंप के हल्के झटके आने के साथ ही पूरे इलाके में दहशत है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 आंकी गई।
हालांकि इससे किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
भूकंप का केंद्र खंडवा से 66 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा के पास बताया जा रहा है।
खंडवा देश के भूकंप के मानचित्र पर सिस्मिक ज़ोन 3 के अंतर्गत आता है, जहां पूर्व में अधिकतम सात से आठ तीव्रता के भूकंप दर्ज हुए है।
पूर्व में कहा गया है कि राज्य में नर्मदा नदी के किनारे से गुजरात तक का बहुत बड़ा हिस्सा भूकंप के हिसाब से बेहद संवेदनशील है.
खंडवा में करीब 30 साल पहले यहां भूगर्भीय हलचल देखी गई थी, लेकिन कोई बड़ा भूकंप नहीं आया। फिर भी ये वो हलचल थी, जिसने जिले के पंधाना क्षेत्र को कम से कम एक साल तक लगातार डराए रखा था.
क्योंकि करीब इस अवधि तक पंधाना में लगभग हर दिन भूकंप के झटके आते रहे थे और यह जगह वैज्ञानिकों के लिए भी बड़ी चुनौती बन गयी थी.
हालाँकि तब भी कुदरत के कहर से पंधाना सहित पूरा खंडवा बच गया, लेकिन एक बार फिर जमीन के नीचे की नए सिरे से हलचल ने लोगों को पंधाना के वो डरावने दिन याद दिला दिए हैं.
(लोकदेश समाचार। भोपाल)


