Wednesday, May 14, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeराज्यनक्सलियों को लेकर अलग-अलग बयान; छत्तीसगढ़ में सरकार पर सवाल उठाए विपक्ष...

नक्सलियों को लेकर अलग-अलग बयान; छत्तीसगढ़ में सरकार पर सवाल उठाए विपक्ष ने

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे बड़े अभियान को लेकर राज्य की सरकार  विपक्ष के निशाने पर आ गई है. नक्सलियों के बारे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के अलग-अलग दावों के चलते ऐसा हो रहा है. 

बुधवार को कई जगह सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन संकल्प के तहत कर्रेगुट्टा के पहाड़ियों पर (सात मई, 2025) सोलहवें दिन जारी ऑपरेशन के दौरान 18 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. 

इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सफलता के लिए सुरक्षाबलों की सराहना करते हुए कहा कि वहाँ 22 नक्सलियों की लाश मिली हैं. 

लेकिन बुधवार की शाम को ही विजय शर्मा ने दावा किया कि ये समाचार भ्रामक है. विजय शर्मा राज्य में गृह विभाग का जिम्मा भी संभाल रहे हैं. 

 विजय शर्मा ने कहा मैं इस बात का पूर्णतः खंडन करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि संकल्प नाम का कोई भी अभियान छत्तीसगढ़ की पुलिस अथवा संयुक्त टीम के द्वारा नहीं चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से होने वाली बाकी बातों की जानकारी भी गलत हैं।

बैज ने उठाए ये सवाल 

गुरुवार को इन अलग-अलग बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (देखें छायाचित्र) ने कहा कि नक्सल मामले में मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के बीच शीत युद्ध चल रहा है। 

बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन संकल्प अभियान जिक्र करते हुए ऑपरेशन की सफलता पर पीठ थपथपा रहे हैं। 22 नक्सलियों के शव बरामद होने की जानकारी दे रहे हैं। जवानों को बधाई दे रहे हैं और प्रदेश को नक्सली मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ाना बता रहे हैं। वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा मुख्यमंत्री के बयान के विपरीत 22 नक्सलियों के मारे जाने की खबर को भ्रामक बता रहे हैं और संकल्प नाम से कोई भी ऑपरेशन नहीं चलने की जानकारी दे रहे हैं। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  ने सवाल उठाया कि  आखिर प्रदेश की जनता किसके बयान पर भरोसा करे?

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। रायपुर)