छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के मथुरा मोड़ स्थित अन्नपूर्णा ढाबा में सोमवार की रात विवाद ने खूनी रूप ले लिया जब अज्ञात हमलावरों ने पांच युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें तीन युवकों की मौत हो गयी जबकि दो ने भाग कर अपनी जान बचायी।
घटना में रायपुर के रहने वाले तीन युवक — सुरेश हियाल, आलोक सिंह ठाकुर और नितिन टांडी — की मौके पर ही मौत हो गई जबकि धमतरी सोरम के दो युवक किसी तरह जान बचाकर भाग निकले।बताया गया है कि पीड़ित पक्ष के युवक रायपुर से घूमने निकले थे
।
भोयना गाँव के पास एक ढाबे वह वो किसी बात के लिए रुके और वहाँ मौजूद आरोपियों से उनकी तीखी बहस हो गयी.
ढाबे पर खाना खा रहे बदमाशों ने एक लड़के के सीने में चाकू मारा और एक-एक करके सभी पर हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि हमलावर एक युवक को तो 100 मीटर तक दौड़ाते हुए ले गए और उसके सीने में चाकू मार दिया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
हमलावरों की संख्या आधा दर्जन बताई जा रही है जो सभी नशे में धुत थे और पहले ही ढाबे पर गाली गलौच कर रहे थे, जो भी ढाबे पर जा रहा था वह उसे मार रहे थे.
इससे पहले भी दो लोगों ने भागकर उनसे जान बचाई थी.
हमलावरों ने इससे पहले ढाबे वाले से भी बिल को लेकर तीखा विवाद किया था
पुलिस ने इस सिलसिले में सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतकों में आलोक ठेकेदारी का काम करता था और सूरज व नितिन ड्राइवर थे।
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। धमतरी)


