मंगलवार (तीन जून, 2025) को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर नया विवाद उठ खड़ा हुआ है.
दरअसल शिवाजी नगर स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में लगी इंदिरा जी की प्रतिमा के सामने राहुल ने पुष्पांजलि दी और वहाँ कुछ देर तक हाथ जोड़कर भी खड़े रहे.
राहुल भोपाल में पार्टी के संगठन सृजन अभियान की शुरूआत करने के लिए आए हैं.
एयरपोर्ट से कांग्रेस मुख्यालय पहुँचने के बाद राहुल सबसे पहले अपनी दादी स्वर्गीय इंदिरा गाँधी जी की प्रतिमा के पास गए और वहाँ पुष्पांजलि अर्पित की
इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल जूते पहनकर ही पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दिख रहे हैं.
भाजपा ने इस पर कटाक्ष किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गाँधी का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला। उन्होंने लिखा, ‘राहुल गांधी ने जूते पहन व फूल फेंककर जिस तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की,इससे उनकी सोच और संस्कार साफ नजर आ रहे हैं। जिसे अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा नहीं है, भारत की संस्कृति की जानकारी नहीं है; ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस प्रधानमंत्री बनाने के सपने देख रही है।’
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह का काम भाजपा के संस्कार में शामिल नहीं हैं.
अब पता नहीं कि ये भाजपा के हमले का असर है या कुछ और, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर इस पुष्पांजलि की जो तस्वीर डाली, उसमें राहुल के घुटने के नीचे वाला हिस्सा नहीं दिख रहा है.
(लोकदेश रिपोर्ट। भोपाल)


