छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. सरकार हाई अलर्ट पर है और उसने सभी अस्पतालों में हालात से निपटने के प्रबंध सुनिश्चित करने का दावा किया है
राज्य में शुक्रवार, 13 जून, 2025 को कोरोना के 12 नए मामलों की पुष्टि हुई , वहीं 15 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
यह जानकारी कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर से प्राप्त हुई है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के सात जिलों में कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा सक्रिय मामले रायपुर से छह मरीज मिले हैं जबकि बिलासपुर में चार और दुर्ग जिले से दो नए संक्रमित सामने आए हैं।
प्रदेश में वर्तमान में कुल 42 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। इनमें से 35 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। साथ ही छह मरीज़ों का इलाज सामान्य वार्ड में किया जा रहा है और एक मरीज आईसीयू में भर्ती है।
वहीं अब तक 45 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। रायपुर)


