
खबर अच्छी है और बहुत बुरी भी. छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में कर्रेगुट्टा पहाड़ पर चल रहे सबसे बड़े अभियान के बीच तेलंगाना में नक्सलियों ने ग्रेहाउंड्स की टीम को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।
नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया है जिसकी चपेट में आकर ग्रेहाउंड्स के पांच जवान शहीद हो गए। इस बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया है, इनमें दो नक्सली कमांडर बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, ग्रेहाउंड्स की टीम एंटी नक्सल अभियान पर वाजिदु (टीजी) से निकली थी। तेलंगाना और बीजापुर की सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान आईईडी ब्लास्ट में अब तक पांच जवान शहीद हुए हैं, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है।
मुठभेड़ में सीसी सदस्य चंद्रना और एसजेडसीएम बंडी प्रकाश समेत कुल आठ नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है।
बीजापुर के उसूर क्षेत्र के लंकापल्लो क्षेत्र में मुठभेड़ चल रही है। हमले के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए इलाके में मुठभेड़ शुरू कर दी है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और सुरक्षाबल नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। रायपुर/बीजापुर)