भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की जहां खुलकर तारीफ़ हो रही है, वहीं इसे लेकर छत्तीसगढ़ में एक विवाद उठ खड़ा हुआ है.
राजधानी रायपुर की एक रहवासी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर जो पोस्ट डाली, उससे बवाल मच गया.
लूजिना खान ने सोशल मीडिया पर जो लिखा, वो उनके भारतीय सेना के लिए निगेटिव विचार दिखाता है. साथ ही उनकी पोस्ट उनके पाकिस्तान के लिए प्रेम को भी दर्शा रही है.
तो आइए दो हिस्सों में समझते हैं कि लूजिना की किस पोस्ट से यह मामला उठ खड़ा हुआ. दरसअल लूजिना ने लिखा, ‘ “पहलगाम अटैक निंदनीय था, पर आपके घर पे वो घुसे कैसे? चूक आपसे हुई। आतंकियों ने टूरिस्ट को मारा, आपने रैंडम जगह अटैक कर बच्चों, बुजुर्गों और उनके परिजनों को मार दिया। जिनका कोई हाथ नहीं था, उन्हें मारना कौन सा इंसाफ है?”
उसने आगे लिखा कि “हम ऐसी गंदी सियासत और मासूमों की हत्या को हीरोइज्म नहीं मानते।” इधर पोस्ट सामने आई और उस पर तीखी प्रतिक्रिया भी शुरू हो गई.
बजरंग दल ने लूजिना का विरोध करते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है.
जिस समय हम यह बात आप तक पहुंचा रहे हैं, तब तक पुलिस या प्रशासन की तरफ से इस पर कोई कमेंट नहीं आया है. हाँ, खबर है कि पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
लूजिना ने यह पोस्ट ऐसे समय की, जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित भाजपा और कांग्रेस के तमाम नेता ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना की तारीफ के पुल बाँध रहे हैं.
हालांकि विवाद खड़ा होने के बाद जूबिना ने कोई समय गंवाए बगैर यू टर्न ले लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट डालकर माफी मांगी है। उसने कहा कि उसका मकसद सेना या देश के खिलाफ बोलना नहीं था, लेकिन उसके शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया।
अब पता नहीं कि जिस जगह पर खुलकर ऐसा लिखा गया हो, उसे लेकर गलत तरीके से पेश करने वाली दलील किस तरह गले के नीचे उतर सकती है? क्योंकि विरोध तो उन शब्दों का है, जो वाकई सेना के लिहाज से घोर अपमानजनक हैं और जिनमें फिलवक्त भारत के सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान के लिए समर्थन जैसी बात साफ़ दिख रही है.
अब देखने वाली बात होगी कि लूजिना की माफी और इस सफाई के बाद मामला शांत होता है या फिर ये और तूल पकड़ लेगा? क्योंकि यह अब ऐसे समय हुआ है, जब देश में भारतीय सेना के लिए समर्थन और पाकिस्तान के लिए गुस्से का खुलकर इजहार किया जा रहा है.
(लोकदेश डेस्क। रायपुर)
प्रतीकात्मक छायाचित्र


