छत्तीसगढ़ में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के सिलसिले में चल रहे एक ताजा विवाद के बीच पुलिस ने मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राध्यापक दिलीप झा (देखें छायाचित्र) हैं. झा पर आरोप है कि उन्होंने राज्य में बिलासपुर जिले में स्थित गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनएसएस शिविर में हिंदू छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया
पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को झा गिरफ्तारी की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साक्ष्यों को प्रभावित करने और जांच में सहयोग नहीं करने के कारण झा को गिरफ्तार किया गया है
घासीदास विश्विद्यालय ने यह शिविर ग्राम शिवतराई कोटा में यह शिविर इसी साल 26 मार्च से 1 अप्रैल, 2025 तक लगाया था
आरोप लगाने वालों के अनुसार इसी दौरान 31 मार्च की सुबह कैंप में मौजूद शिक्षकों और छात्र प्रतिनिधि ने शिविरार्थियों को एकत्र कर नमाज पढ़वाई। 15 अप्रैल को कुछ छात्रों ने स्थानीय कोनी थाने में नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किए जाने की शिकायत की थी।
इस मामले में सात प्रोफेसरों सहित एक छात्र नेता के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. झा इनमें से ही एक हैं. अन्य आरोपियों में डाॅ. मधुलिका सिंह, डाॅ. ज्योति वर्मा, डाॅ. नीरज कुमारी, डाॅ. प्रशांत वैष्णव, डाॅ. सुर्यभान सिंह, डाॅ. बसंत कुमार तथा टीम कोर लीडर छात्र आयुष्मान चौधरी के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
(लोकदेश डेस्क। बिलासपुर/रायपुर)


