Thursday, January 15, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeराज्यकिसानों की छाती पर मूंग दलने नहीं देंगे मोहन  यादव, किया ये...

किसानों की छाती पर मूंग दलने नहीं देंगे मोहन  यादव, किया ये बड़ा राहत वाला ऐलान सीएम ने 

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसके लिए कह सकते हैं कि डॉ. यादव राज्य के किसानों की छाती पर मूंग दली जाने वाली स्थिति नहीं आने देंगे। 

मध्यप्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज रविवार, 15 जून को कहा कि राज्य सरकार ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन करेगी और इसके लिए 19 जून से पंजीयन शुरु होगा। 

डॉ यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों के हित में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन करेगी। इसके लिए 19 जून से पंजीयन शुरु होगा। 

प्रदेश सरकार किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग का आठ हजार 682 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर और ग्रीष्मकालीन उड़द का सात हजार 400 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन करेगी। 

उपार्जन केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए व्यवस्था उपार्जन समितियां होंगी।

(लोकदेश समाचार। भोपाल)