Tuesday, January 20, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeराज्यकांग्रेस विधायक के पोते को रिश्तेदारों ने किया अगवा, फिरौती में माँगा डेढ़...

कांग्रेस विधायक के पोते को रिश्तेदारों ने किया अगवा, फिरौती में माँगा डेढ़ किलो सोना

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगे रायसेन जिले के सिलवानी विधानसभा के विधायक देवेंद्र पटेल के दो वर्षीय पोते के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए परिवार के ही रिश्तेदार तीन आरोपियों को गिरफ्तार है।
बच्चे को आज तड़के पुलिस ने छिंदवाड़ा के तामिया से बरामद किया है। दो आरोपियों को तामिया से और एक अन्य को बेगमगंज से गिरफ्तार किया है। आरोपी घर परिवार के रिश्तेदार हैं, जिन्होंने धमकी भरे पत्र देकर डेढ़ किलो सोने की मांग की थी। दो साल के दिव्यम का कल सुबह लगभग 11 बजे ग्राम पलोहा में अपने घर के बाहर से अपहरण हुआ था।

 घटना बेगमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पलोहा की है. आरोपियों ने यहां एक पत्र छोड़कर डेढ़ किलो सोना देने की मांग की थी.   

करीब 20 घंटे की सघन तलाश और पुलिस की सतर्कता के बाद मासूम को छिंदवाड़ा जिले के तामिया से सकुशल बरामद कर लिया गया.

अपहरण के समय घर में बच्चे की मां, सात साल की बहन, दादी और चाची मौजूद थीं.घर में कुल 15 नौकर काम करते हैं और बच्चे के पिता योगेंद्र पटेल व उनके भाई राजू पटेल घटना के समय भोपाल में थे.

ऐसे सफल रही पुलिस की कोशिश 

जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले.डॉग स्क्वॉड बच्चे की गंध को दो किलोमीटर दूर बसिया ढाबे तक ले गया.जहां जाकर रुक गया.परिवार के सभी सदस्यों और नौकरों से पूछताछ की गई. तब सामने आया कि अपहरण की ये साजिश घर के ही रिश्तेदारों ने रची थी. 

आरोपियों को घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन पहले से पता थी और उन्होंने बच्चे के अपहरण से पहले एक धमकी भरा पत्र भी छोड़ा था. जिसमें डेढ़ किलो सोने की फिरौती मांगी गई थी.

पुलिस की सतर्कता और टीमवर्क से दिव्यम को सकुशल बरामद कर लिया गया. बच्चे को देखकर परिवार की आंखें भर आईं और उन्होंने रायसेन और छिंदवाड़ा पुलिस का आभार जताया. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है 

(लोकदेश डेस्क। रायसेन)