भारतीय सेना के अपमान के आरोप से घिरे मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सफाई दी और कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया है.
इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना के शौर्य की प्रतीक बनकर उभरीं कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्यप्रदेश में तब नया विवाद उठ खड़ा हुआ, जब मोहन यादव सरकार में मंत्री विजय शाह के बाद अब उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा पर भी सेना के अपमान का आरोप लगा. दावा किया गया कि देवड़ा ने बयान में भारतीय सेना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे नत्मस्तक बता दिया है.
आरोप है कि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।
इसके साथ ही मध्यप्रदेश को लेकर अब फिर राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति तेज हो गई है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दिल्ली में मीडिया से कहा कि उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा तथा मंत्री विजय शाह ने बहादुरी से देश की रक्षा करने वाली सेना तथा सेना के जवानों को अपमानित करने वाले बयान देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपने दोनों मंत्रियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करना चाहिए।
श्रीनेत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देवड़ा तथा शाह ने भारतीय सेना तथा सैनिकों का अपमान करने वाले बयान दिए हैं, इसलिए इन दोनों मंत्रियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
देवड़ा बोले- मैंने ऐसा नहीं कहा था
सेना और सैनिकों के संबंध में बयान देने के बाद अब मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सफाई दी और दावा किया कि उनके बयान को गलत तरीके से तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है।
देवड़ा ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश के जरिए कहा, “ जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम में मैंने जो बात कही थी, उसे गलत तरीके एवं तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है, जो सरासर गलत है। मैंने अपने भाषण में कहा था कि- आतंकवादियों के खिलाफ सेना के जांबाज जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर जो पराक्रम दिखाया है, उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। पूरा देश एवं देश की जनता उनके चरणों में नतमस्तक है व उन्हें प्रणाम करती है और मैं भी उन्हें प्रणाम करता हूं।”
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली/भोपाल)


