
बस ड्राइवर समेत पांच लोगों को गंभीर चोट, मंडीदीप कर्मचारियों को लेकर जा रही थी बस
भोपाल। बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित नर्मदापुरम रोड पर बरकतउल्ला विश्वविद्यायल और विज्ञान भवन के बीच निजी कंपनी की बस डिवाइड से टकराकर पलट गई। हादसे के समय बस में 15 लोग सवार थे। घटना करीब पौने तीन बजे के आसपास की है। हादसे में ड्राइवर समेत चार लोगों को गंभीर चोट आई है। अन्य लोगों को मामूली चोट है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसा ओवरटैक करते समय बस का टायर फंटने से हुआ है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार बस मंडीदीप की बीयर फैक्ट्री में लगी हुई है। वह प्रतिदिन कर्मचारियों को आनंद नगर से मंडीदीप लेकर जाती थी। बुधवार को भी बस कंपनी के 15 कर्मचारियों को आनंद नगर से लेकर मंडीदीप जा रही थी। इस दौरान पौने तीन बजे के आसपास एक अन्य वाहन को ओवरटैक करते समय बस का टायर फट गया और बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद घायलों को नजदीक ही स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, बड़ी बस नर्मदापुरम सड़क पर पटलने के कारण यातायात अवरूद्ध होने लगा था। लिहाजा समय न गंवाते हुए पुलिस ने तत्काल क्रेन की मदद से बस को रास्ते से हटाया गया।

हादसे में बस ड्राइवर हेमंत गंभीर
बस ड्राइवर हेमंत को हादसे में गंभीर चोट आई है। उसके अलावा 4 अन्य लोगों में मनोज यादव, अनिल और विजय सिंह अस्पताल में भर्ती है, जबकि अन्य को मामूली चोट आई थी जिनकों इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
ड्राइवर साइड से डिवाइडर से टकराई थी बस
जब बस ओवर टेक कर रही थी उसी दौरान बस का टायर फटा था जिसके बाद बस अनियंत्रित हुई थी। जहां ड्राइवर सीट होती है उसी जगह से डिवाइडर से बस टकराई थी जिसके चलते ड्राइवर को ही ज्यादा चोट आई है।