
रायपुर। ‘दिनेश मिरनिया जी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। पाकिस्तान को इसका अंजाम भुगतान होगा।’ इन शब्दों के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में प्राण गंवाने वाले दिनेश मिरनिया को श्रद्धांजलि अर्पित की.
रायपुर की समता कॉलोनी में रहने वाले दिनेश व्यवसायी थे और किसी धार्मिक कार्यक्रम के सिलसिले में पहलगाम गए थे. वह उन निर्दोष लोगों में शामिल थे, जिन्हें 22
अप्रैल को आतंकवादियों ने उनका धर्म पूछने के बाद मार दिया।
जिस दिन यह वारदात हुई, उसी दिन दिनेश की शादी की सालगिरह भी रहती है
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिनेश के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. दिनेश के पार्थिव शरीर को कंधा देते समय बाकी लोगों के साथ ही साय भी भावुक हो गए
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिनेश के परिजनों को ढाढस बंधाया और उन्हें हरसंभव मदद देने की पेशकश की
बाद में मीडिया से चर्चा में विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत इस हत्याकांड का बदला लेगा और इसके लिए पाकिस्तान सहित किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा
(लोकदेश डेस्क)