
मध्यप्रदेश में मौत के कुएं ने दो और लोगों की जान ले ली है. बीते एक सप्ताह से भी कम के अंतर में राज्य में यह अपनी तरह का दूसरा हादसा है. इन दोनों मामलों में चौदह लोगों की जान चली गई.
ताजा मामला यह कि मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बृहस्पतिवार को तड़के एक मोटरसाइकिल के कुएं में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि यह घटना फूल मोगरा गांव में हुई
उन्होंने बताया कि बाइक कुएं के आसपास बनी दीवार से टकराने के बाद कुएं में गिर गई.
शुक्ला ने बताया कि हनीफ खान (35) और सिराज खान (32) के शव बरामद कर लिए गए हैं और मामले की जांच जारी है.
मंदसौर में भी हुआ था ऐसा
इससे पहले बीते रविवार (27 अप्रैल, 2025) को राज्य के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक वैन मोटर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उससे टकराकर सड़क किनारे खेत में स्थित एक बिना मुंडेर के कुएं में गिर गयी, जिससे मोटर साइकिल सवार सहित 12 लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए थे।पुलिस सूत्रों के अनुसार वैन सवार लगभग दस लोग नीमच जिले में स्थित माता मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के काचरिया चौपाटी के समीप वैन सामने से आ रहे मोटर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उससे टकरा गयी और इसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में बने एक बिना मुंडेर के कुएं में गिर गयी।
दुर्घटना में घायल मुकेश ने बताया था कि कार में करीब 10 से 11 लोग सवार थे। बूढ़ा-टकरावत फंटे के समीप कार की बाइक से टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद कार बेकाबू होकर बिना मुंडेर वाले कुएं में जा गिरी। कार में सवार सभी लोग नीमच जिले में स्थित मां आंत्री के दर्शन के लिए जा रहे थे।
(लोकदेश डेस्क। सीहोर/मंदसौर)