
नई दिल्ली । राजस्थान रॉयल्य टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18 वें सत्र से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है। रॉयल्स की टीम अपने 9 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 11 रनों से हार के साथ ही मुकाबले से बाहर हो गयी। यह रॉयल्स की इस सत्र में लगातातर पांचवीं हार है। रॉयल्स ने अभी तक आईपीएल सत्र में 9 मैच खेले हैं। जिसमें 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है जबकि उसके केवल 2 मैचों में ही जीत मिली है। आरसीबी से मिली हार के बाद टीम अंक तालिका में 8वें स्थान पर फिसल गयी है। रॉयल्स को अब इस सीजन में अब बचे हुए पांच मुकाबले गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने हैं। अगर वह ये सभी मुकाबले जीत भी जाती है तो अधिक से अधिक 4 अंकों तक ही पहुंच सकेगी।
जिस तरह से शीर्ष चार से पांच टीमों के अंक हैं। ऐसे में साफ है कि 14 अंकों के साथ कोई टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी। हालांकि अगर राजस्थान इतने अंकों तक पहुंचने में सफल रहती है तो भी उन्हें दूसरी टीमों के परिणामों पर आधारित रहना होगा। जब से लीग में 10 टीमों ने भाग लेना शुरू किया है तब से मात्र 1 ही बार ऐसा हुआ है जब 14 अंकों के साथ किसी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया हो।