Thursday, January 15, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeखेलये है हिन्दुस्तानी मुक्का, मैक्सिको के खिलाड़ी की उम्मीदों का शानदार अंत किया...

ये है हिन्दुस्तानी मुक्का, मैक्सिको के खिलाड़ी की उम्मीदों का शानदार अंत किया भारत के निशांत ने

मुक्केबाजी की रिंग से एक जोरदार खबर आई है. भारतीय मुक्के ने वह कमाल दिखाया, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है और चर्चा हो भी क्यों नहीं? 

 भारतीय मुक्केबाज निशांत देव ने न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित मैडिसन स्क्वायर गार्डन थिएटर में सुपर वेल्टरवेट वर्ग में मैक्सिको के जोस्यू सिल्वा पर सर्वसम्मत जीत के साथ पेशेवर सर्किट पर अपनी शानदार शुरुआत जारी रखी।  

चौबीस वर्षीय निशांत देव ने छह दौर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें तीनों जज ने उनके पक्ष में 60-54 अंक दिए। भारतीय मुक्केबाज का यह दूसरा पेशेवर मुकाबला था जिसमें उन्होंने दबदबे वाली जीत दर्ज की।

यह मुकाबला रिचर्डसन हिचिन्स और जॉर्ज कंबोसोस जूनियर के बीच हुए हाई प्रोफाइल मुकाबले के अंडरकार्ड (मुख्य मुकाबले के साथ होने वाला मुकाबला) के रूप में खेल गया।  निशांत नॉकआउट करने में असमर्थ रहे लेकिन उन्होंने मुक्कों के अपने बेहतरीन चयन से प्रभावित किया।  

जीत के बाद निशांत ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ नॉकआउट के लिए नहीं जाता बल्कि अपने कौशल को बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं। मैंने सीखा है कि मुझे रिंग में अच्छा प्रदर्शन करना है और मुकाबला जीतना है।’’  

हरियाणा के इस मुक्केबाज ने कहा, ‘‘मैं विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक में कई दौर के मुकाबले खेलने का आदी हूं। यह मेरे पेशेवर करियर की शुरुआत है इसलिए मैं अब भी सीख रहा हूं। मैं अगले स्तर तक पहुंचना चाहता हूं।’’

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)