Tuesday, April 29, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeखेलमोगा-सोनीपत अगले दौर में, पांवटा साहिब में हॉकी गोल्ड कप का आगाज़,...

मोगा-सोनीपत अगले दौर में, पांवटा साहिब में हॉकी गोल्ड कप का आगाज़, 26 टीमें पहुंची

पांवटा साहिब। पांवटा साहिब के माजरा हॉकी मैदान में सातवीं गुरु गोविंद सिंह हॉकी गोल्ड कप प्रतियोगिता का मंगलवार को आगाज हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मुख्यातिथि सिरमौर ट्रक ऑपरेटर के अध्यक्ष बलजीत सिंह नागरा रहे।

वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में माजरा की प्रधान दीपिका खंडूजा व उपप्रधान अनूप अग्रवाल मौजूद रहे। मां यमुना हॉकी क्लब पांवटा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह और सचिव जाफर अली ने कहा कि उत्तर भारत की 26 टीमें पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि सभी टीमों के रहने व खाने का पूरा प्रबंध मां यमुना हॉकी क्लब द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता पांच दिन तक चलेगी। मंगलवार को खेले गए पहले मैच में पुरुषों की टीम में मोगा पंजाब ने नालागढ़ को 5-1 गोल से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। वहीं महिला वर्ग में खेले गए पहले मैच में सोनीपत की टीम ने मध्य प्रदेश की टीम को 3-1 गोल से हराकर अगले दौर में जगह बना ली। इस दौरान हॉकी खिलाड़ी पंकज, नीरज, सुरजीत, चमन, गुरनाम मौजूद रहे।