Wednesday, April 30, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeखेलबटलर की आंधी में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, गुजरात के घर...

बटलर की आंधी में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, गुजरात के घर में टेक दिए घुटने


शीर्ष पर पहुंची गुजरात, दिल्ली को 7 विकेट से हराया
अहमदाबाद।
गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया है। अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 203 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात ने 20वें ओवर में 7 विकेट शेष रहते इस मैच को जीत लिया है. यह पहली बार है जब दिल्ली कढछ के किसी मैच में 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद टारगेट को डिफेंड नहीं कर पाई है।
गुजरात टाइटंस को अपने होमग्राउंड पर 204 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में गुजरात की शुरूआत अच्छी नहीं रही क्योंकि कप्तान शुभमन गिल मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए. साई सुदर्शन ने इस मैच में 36 रन की पारी खेलते हुए आॅरेंज कैप भी फिलहाल अपने नाम कर ली है। सुदर्शन के आउट होने से गुजरात ने 74 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया था। गुजरात को अब भी जीत के लिए 130 रनों की जरूरत थी।
गुजरात ने रचा इतिहास
आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स ने इससे पहले जब भी पहले खेलते हुए 200 या उससे अधिक रन बनाए, उसने हर मौके पर लक्ष्य को डिफेंड किया था। आज गुजरात के खिलाफ मैच से पूर्व दिल्ली 13 बार ऐसा कर चुकी थी। मगर गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग की ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ 200 से अधिक लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है।

छा गए जोस बटलर
गुजरात टाइटंस ने 74 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद जोस बटलर और शेरफान रदरफोर्ड ने ऐसा मोर्चा संभाला कि गुजरात को जीत के करीब ला खड़ा किया. रदरफोर्ड लक्ष्य को भेदने से पहले ही 43 रन बनाकर आउट हो गए, मगर उसके बाद राहुल तेवतिया के एक छक्के ने जीत गुजरात की झोली में डाल दी।
आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 10 रन बनाने थे और सामने मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे। स्टार्क, जिन्होंने पिछले मैच में दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दिलाई थी। खैर आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल तेवतिया ने छक्का लगा दिया और दूसरी गेंद पर चौके के साथ गुजरात की जीत सुनिश्चित की। जोस बटलर 97 रन बनाकर नाबाद लौटे। यह आईपीएल इतिहास में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हासिल किया गया दूसरा सबसे सफल रन चेज है।
. इस मैदान पर सबसे बड़ा टारगेट सफलतापूर्वक चेज करने का रिकॉर्ड ङङफ के नाम है, जिसने 2023 में गुजरात के खिलाफ 206 रनों के लक्ष्य को भेद दिया था. अब गुजरात इस सूची में दूसरे स्थान पर आ गया है। वहीं आरसीबी ने भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 200 से ज्यादा का टारगेट चेज किया हुआ है।