
8,83,595 रुपये जेब में दबाकर बैठा पाकिस्तान, अब ऐतिहासिक टूर्नामेंट के लिए नहीं आया न्योता
नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम निरंतर खराब प्रदर्शन के कारण ट्रोल होती रही है. अब पाकिस्तान की हॉकी टीम को भी करारा झटका लगा है. दरअसल इसी साल सुल्तान अजलान शाह कप 2025 की मेजबानी करने वाला है, यह टूर्नामेंट नवंबर महीने में खेला जाएगा जिसमें कुल 6 टीम भाग लेंगी. अब मलेशियाई हॉकी फेडरेशन ने अजलान शाह कप के लिए पाकिस्तान को न्योता नहीं भेजा है. एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान ने जोहार हॉकी एसोसिएशन को बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है।
पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के एक सूत्र ने बताया कि जोहार एसोसिएशन ने पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) को पत्र भेजा है, जिसमें सख्त संदेश दिया गया है कि पाकिस्तान 10,349 यूएस डॉलर की बकाया राशि को चुका दे, जो भारतीय मुद्रा में 8,83,762 रुपये के बराबर है. दरअसल अक्टूबर 2023 में पाकिस्तान टीम मलेशिया में एक टूर्नामेंट खेलने गई थी, तब PHF ने अपने अधिकारियों, खिलाड़ियों और उनके परिवार की यात्रा, आवास और अन्य चीजों पर खर्च हुई रकम अदा नहीं की थी।
एनडीटीवी में छपी एक रिपोर्ट अनुसार PHF के सूत्र ने बताया, “वैसे तो टीम के ठहरने की व्यवस्था और खर्च आयोजक उठाने वाले थे, लेकिन साथ ही पीएचएफ अधिकारियों को साफ कर दिया गया था कि उन्हें सभी खर्च खुद को उठाने होंगे. इनमें से कुछ अधिकारी आलीशान होटलों में ठहरे थे, जहां खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई थी.”
जोहार एसोसिएशन ने मलेशियाई हॉकी संघ के समक्ष यह मुद्दा उठाया है. दूसरी ओर उसने धमकी भी दे डाली है कि बकाया राशि जल्द नहीं चुकाई गई तो वह अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ से पीएचएफ की शिकायत करेगा.
सुल्तान अजलान शाह कप 2025 की बात करें तो उसमे मेजबान मलेशिया के अलावा भारत, जर्मनी, बेल्जियम, कनाडा और आयरलैंड भाग लेंगे. यह टूर्नामेंट 22-29 नवंबर तक खेला जाएगा. भारत इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार जीतने वाला देश है, जिसने 5 बार ट्रॉफी उठाई है।