Friday, April 25, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeखेलपहलगाम आतंकी हमले के बाद क्या एशिया कप में पाकिस्तान से खेलेगा...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्या एशिया कप में पाकिस्तान से खेलेगा भारत?


पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हैं. भारत सरकार एक्शन मोड में आकर पाकिस्तान पर कई सारे प्रतिबंध लगा चुकी है. इसका असर क्रिकेट पर भी पड़ा है, जिससे सवाल खड़ा हो गया है कि क्या भविष्य में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आमने-सामने आएंगी. क्रिकेट को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी खूब गहमागहमी हुई थी, नतीजन टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान के बजाय दुबई में हुए थे. इसी साल सितंबर महीने में एशिया कप खेला जाना है. यहां जानिए कि एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ खेलेगी या नहीं?

एशिया कप में होगा भारत-पाक मैच या नहीं?
एशिया कप 2025 इसी साल सितंबर में खेला जाएगा, लेकिन अब तक मेजबान देश का नाम सामने नहीं आया है. दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने पर BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने हाल ही में कहा, “हम आगे पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे. जो हमारी सरकार का फैसला होगा, हम वही करेंगे. हम सरकार के रुख के चलते पाकिस्तान के साथ सीरीज नहीं खेलेंगे. मगर जहां तक ICC इवेंट की बात है तो हम आईसीसी के सदस्य होने के कारण पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए बाध्य होंगे.”

चूंकि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या BCCI नहीं बल्कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) करवाती है. ऐसे में अउउ के सदस्य होने के कारण भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के साथ खेलने के लिए बाध्य हो सकते हैं.

क्या पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर कर सकता है भारत?
जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हुआ, तब BCCI के रुख के कारण कयास लगाए जाने लगे थे कि पाकिस्तान से टूनार्मेंट की मेजबानी छीनी जा सकती है. यहां तक कि बहुत से लोग पाकिस्तान को टूनार्मेंट से बाहर किए जाने की मांग करने लगे थे. अब सवाल है कि क्या BCCI के रुख के कारण एशिया कप में भी ऐसा कुछ संभव है? दरअसल एशियाई क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष पद फिलहाल PCB के मौजूदा चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी के ही पास है. ACC एक अलग परिषद है, मोहसिन नकवी के प्रभाव के कारण शायद भारत के लिए दबाव बनाकर पाकिस्तान को टूनार्मेंट से बाहर करवाना संभव नहीं होगा.