Friday, April 25, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeखेलपहलगाम आतंकी हमला: आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान पर 'क्रिकेट वार', PSL...

पहलगाम आतंकी हमला: आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान पर ‘क्रिकेट वार’, PSL का भारत में प्रसारण बंद, लाइव नहीं होंगे मैच

नई दिल्ली: भारत के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फैनकोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। फैनकोर्ड अब भारत में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का प्रसारण नहीं करेगा। यह फैसला आज से लागू हो गया है। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह निर्णय लिया गया। इस हमले में भारतीय पर्यटकों सहित 25 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। फैनकोर्ड भारत में PSL का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर था। पहलगाम की दुखद घटना और देश के मौजूदा माहौल को देखते हुए फैनकोर्ड ने यह कदम उठाया है।पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण फैनकोर्ड ने PSL के बाकी मैचों का प्रसारण रद्द कर दिया है। इस हमले में 26 मासूम भारतीय पर्यटकों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद देश में शोक और गुस्से का माहौल है। फैनकोर्ड ने इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन, इस फैसले से खेल और राजनीतिक जगत में हलचल मच गई है। सोशल मीडिया पर फैंस अपनी राय रख रहे हैं।PSL पाकिस्तान का सबसे बड़ा T20 टूर्नामेंट है। कई बार तो उसके खिलाड़ी दावा करते हैं कि पीएसएल भारत की लीग आईपीएल से बड़ी है, लेकिन अवॉर्ड के रूप में वहां खिलाड़ियों को कुछ सौ रुपयों का हेयर ड्रायर दिया जाता है, जिसका दुनियाभर में मजाक बनता है। खैर, इस बीच मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2025 के मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधी।खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा गया। सम्मान के तौर पर आतिशबाजी और संगीत जैसे जश्न के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहलगाम की घटना पर दुख जताते हुए कहा- मैं सबसे पहले आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। हम, एक टीम और एक फ्रेंचाइजी के रूप में, इस तरह के किसी भी हमले की निंदा करते हैं। SRH के कप्तान पैट कमिंस ने कहा- हम ऑस्ट्रेलियाई लोग भारतीय लोगों के साथ खड़े हैं, हमारी गहरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।