
धर्मशाला। पाकिस्तान के अटैक के बीच धर्मशाला के ऌढउअ मैदान पर पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को रोक दिया गया है। मैदान की सभी फ्लडलाइट्स बंद हैं और सभी फैंस को बाहर निकाला दिया गया है। मैदान से बाहर निकलते हुए फैंस ने पाकिस्तान मुदार्बाद के नारे लगाए। खेल रोके जाने तक पंजाब ने 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना लिए थे। प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर नाबाद लौटे। प्रियांश आर्या 70 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टी नटराजन ने माधव तिवारी के हाथों कैच कराया। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। हालांकि, उससे पहले धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में सिंगर बी प्राक ने अपने शानदार परफॉर्मेंस ने फैंस का मन मोह लिया। उन्होंने केसरी फिल्म के सॉन्ग तेरी मिट्टी में मिल जावा से शुरूआत की। गाना शुरू होते ही स्टेडियम में मौजूद फैंस देश भक्ति में सराबोर हो गए। बी प्राक ने अपने इस सॉन्ग को भारतीय सेना के लिए डेडिकेट किया। भारतीय सेना के द्वारा किए आॅपरेशन सिंदूर को सलाम करते हुए तेरी मिट्टी में मिल जावा सॉन्ग से अपनी शुरूआत की। इस गाने को सुनकर स्टेडियम में मौजूद फैंस के रोंगटे खड़े हो गए। बी प्राक ने करीब 20 मिनट तक परफॉर्म किए। इस दौरान फैंस उनके सॉन्ग पर खूब एंजॉय करते हुए दिखे। बी प्राक के इस परफॉर्मेंस के दौरान पूरे स्टेडियम में तिरंगा लहराता दिखा। इस दौरान दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम का नजारा देखते ही बन रहा था, लेकिन बारिश के कारण फैंस का मजा किरकिरा हो गया।