Friday, April 25, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeखेलचिन्नास्वामी में आरसीबी की पहली जीत, राजस्थान को 11 रन से हराया

चिन्नास्वामी में आरसीबी की पहली जीत, राजस्थान को 11 रन से हराया


हेजलवुड को मिले 4 विकेट


बेंगलुरु।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीजन का पहला मैच जीत लिया। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया। जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर में 1 ही रन खर्च किया, उन्होंने इस ओवर में 2 विकेट लेकर मैच पलट दिया। हेजलवुड ने मैच में 4 विकेट लिए।
शुक्रवार को बेंगलुरु में राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। आरसीबी ने 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने 49 और ध्रुव जुरेल ने 47 रन बनाए। संदीप शर्मा को 2 विकेट मिले। बेंगलुरु से विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने फिफ्टी लगाई। क्रुणाल पंड्या ने 2 विकेट लिए।