देश के क्रिकेट जगत में मायूसी है. क्योंकि बहुत अधिक पसंद किए जाने वाले दो सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली इस खेल से संन्यास ले चुके हैं.
रोहित और विराट के लिए अब ये सवाल भी उठ रहा है कि टीम इंडिया को उन जैसे बेहतरीन परफ़ॉर्मर अब कैसे मिलेंगे?
कोहली और रोहित ने एक सप्ताह के भीतर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया । पिछले साल टी20 क्रिकेट से विदा ले चुके ये दोनों दिग्गज वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे ।
इस सबके बीच इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि भारत के पास बेखौफ और आक्रामक क्रिकेट खेलने वाले अगली पीढ़ी के क्रिकेटर हैं जो विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं ।
एंडरसन ने ‘टॉकस्पोर्ट’ से कहा ,‘‘ महान खिलाड़ी । कोहली टेस्ट क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक ।’’
भारतीय टीम के पास अब एक नया कप्तान होगा और टीम में दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं होंगे ।
एंडरसन ने कहा ,‘‘ शर्मा के संन्यास के बाद एक नया कप्तान होगा । विराट और रोहित की जगह लेना मुश्किल है लेकिन भारत के पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आप आईपीएल देखिये । अब आईपीएल से टेस्ट टीम में ऐसे क्रिकेटर आ रहे हैं जो आक्रामक हैं, बेखौफ क्रिकेट खेलते हैं ।’’
इंग्लैंड दौरे पर भारत को 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र 2025 . 27 की शुरूआत भी होगी ।
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। लंदन)


