Tuesday, April 29, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeखेलएशियाई युवा चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन, 14 खिलाड़ी फाइनल...

एशियाई युवा चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन, 14 खिलाड़ी फाइनल में


नई दिल्ली । भारत के युवा मुक्केबाजों ने एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में भारत के 14 मुक्केबाज फाइनल में पहुंच गए हैं जिनसे स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद है। अंडर-15 वर्ग के सेमीफाइनल में भाग ले रहे भारत के 12 मुक्केबाजों में से 10 ने शनिवार को प्रतियोगिता के आठवें दिन अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

लड़कियों में इन्होंने दर्ज की जीत
कोमल (30-33 किग्रा), नव्या (58 किग्रा) और सुनैना (61 किग्रा) ने आरएससी (रेफरी द्वारा मुकाबला रोकना) में जीत हासिल की, जबकि खुशी अहलावत (35 किग्रा), तमन्ना (37 किग्रा), प्रिंसी (52 किग्रा) और तृषाना मोहिते (67 किग्रा) ने भी दमदार जीत दर्ज की। मिल्की मीनम (43 किग्रा) को जीत के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को 3-2 से हराया। स्वी (40 किग्रा) और वंशिका (70 किग्रा से अधिक) को सेमीफाइनल में बाई मिली थी।
विज्ञापन

43 पदक पक्के कर चुका है भारत
पुरुषों की अंडर-15 प्रतियोगिता में संस्कार विनोद (35 किग्रा) किर्गिस्तान के आर्सेन जोरोबेव पर आरएससी की जीत के साथ खिताबी मुकाबले में जगह पक्की करने वाले पहले खिलाड़ी बने। उनके अलावा रुद्राक्ष सिंह खैदेम (46 किग्रा), अभिजीत (61 किग्रा) और लक्ष्य फोगाट (64 किग्रा) ने भी फाइनल में जगह बनाई। इन सभी ने अंकों के आधार पर जीत हासिल की। भारत इस प्रतियोगिता में 43 पदक पहले ही अपने नाम पर पक्का कर चुका है।