Saturday, May 10, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeखेलआरसीबी की सातवीं जीत, दिल्ली को 6 विकेट से हराया, क्रुणाल पांड्या-विराट...

आरसीबी की सातवीं जीत, दिल्ली को 6 विकेट से हराया, क्रुणाल पांड्या-विराट कोहली के अर्धशतक

RCB टॉप पर पहुंची; भुवनेश्वर को 3 विकेट

दिल्ली। IPL के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर भी पहुंच गई। अरुण जेटली स्टेडियम में RCB ने बॉलिंग चुनी। दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। बेंगलुरु ने 19वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। 163 रन के चेज में RCB ने 26 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या ने चौथे विकेट के लिए 119 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिलाई। क्रुणाल ने 73 और कोहली ने 51 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने 3 और जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए।