Tuesday, April 29, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeखेलआईपीएल 2025 के बीच टूटा काव्या मारन का दिल

आईपीएल 2025 के बीच टूटा काव्या मारन का दिल


कप्तान पैट कमिंस ने छोड़ा हैदराबाद का साथ!
हैदराबाद।
आईपीएल 2025 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। रफऌ की टीम का हाल पहले ही बुरा है, क्योंकि वह पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल छोड़कर आस्ट्रेलिया वापस जाने वाले हैं। हैदराबाद के लिए प्लेआॅफ में जाने की संभावनाएं बहुत कम हैं, ऐसे में कमिंस पर यह नया अपडेट काव्या मारन की भी मुश्किलें बढ़ा रहा होगा।
यह मामला रफऌ टीम के कप्तान पैट कमिंस की वाइफ रैबेका से जुड़ा है। दरअसल उन्होंने बीते शुक्रवार एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है, जिससे इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि कमिंस आॅस्ट्रेलिया वापस लौटने वाले हैं। रैबेका ने कमिंस के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, गुडबाय इंडिया, हमें इस देश में आकर बहुत अच्छा लगा।
आपको याद दिला दें कि पैट कमिंस टखने की चोट से उबरने के बाद आईपीएल 2025 में हैदराबाद टीम से जुड़े थे। यह भी गौर करने वाली बात है कि कमिंस की कप्तानी में आॅस्ट्रेलिया को जून महीने में दक्षिण अफ्रीका के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है।
फैंस कयास लगाने लगे हैं कि इन्हीं कारणों से कमिंस वापस आॅस्ट्रेलिया लौट रहे हैं। हालांकि अभी किसी बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
ये वही सनराइजर्स हैदराबाद टीम है, जिसने आईपीएल 2024 में अपने ताबड़तोड़ खेल से विरोधी टीमों के पसीने छुड़ा दिए थे. रफऌ ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल में उसे ङङफ के हाथों हार मिली थी. दूसरी ओर कढछ 2025 में हैदराबाद कि टीम पॉइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे स्थान पर है. हैदराबाद टीम अभी तक खेले 7 में से पांच मैच हार चुकी है. अब उसे अगला मैच 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है.