
शाम 7.30 बजे से शुरू होगा मैच
बेंगलुरु।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस मैच में उतरते हुए आरसीबी का लक्ष्य घरेलू मैदान पर हार के सिलसिले को तोड़ना रहेगा। आरसीबी को यहां अभी तक हुए तीनों मैचों में हार मिली है हालांकि टीम अन्य मैदानों पर अच्छे प्रदर्शन के कारण अंक तालिक में शीर्ष चार टीमों में शामिल है।
अब तक के मैचों में देखा गया है कि आरसीबी अपने घरेलू मैदान में सहज नहीं रही है और उसके बल्लेबाज और गेंदबाज यहां संघर्ष करते दिखे हैं , उसकी इसी कमजोरी का लाभ रॉयल्य टीम उठाना चाहेगी।
रॉयल्स का प्रदर्शन इस सत्र में अच्छा नहीं रहा है और उसके लिए प्लेआॅफ में जगह बनाये रखने ये मैच जीतना जरुरी है। इस मैदान की पिच धीमी है और ऐसे में आरसीबी के बल्लेबाज उस पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इस मैदान पर आरसीबी एक बार भी 200 रनों तक नहीं पहुंच पायी है।आरसीबी की बल्लेबाजी विराट कोहली पर टिकी है।
विराट ने अभी तक इस सत्र में 64 की औसत से रन बनाए हैं पर जीत के लिए कप्तान रजत पाटीदार सहित अन्य बल्लेबाजों फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। आरसीबी के गेंदबाज भी पिच से लाभ नहीं उठा पाये हैं। हार का सिलसिला तोड़ने उसके गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। आरसीबी के 10 अंक हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। कप्तान संजू सैमसन चोटिल होने के कारण इस मैच से बाहर रहेंगे, ऐसे में टीम की कप्तानी रियान पराग के पास रहेगी। रॉयल्स के अभी चार अंक हैं और वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। उसकी बल्लेबाजी रियान के अलावा यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर और नितीश राणा पर टिकी है पर उसके गेंदबाजों का प्रदर्शन अब तक खराब रहा है।
उसकी ओर से अब तक केवल वानिंदु हसरंगा ने ही छह मैच में नौ विकेट लिए हैं पर वह भी एक मैच में ही सफल रहे हैं। टीम के पास संदीप शर्मा के अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी हैं। स्पिनर के तौर पर श्रीलंकाई स्पिनर महेश थीक्षाना हैं। इस मैच में दोनो ही टीमों जीत के लिए पूरी ताकत लगा देंगी पर जिस प्रकार का प्रदर्शन दोनो टीमों का रहा है उसमें आरसीबी हावी रहेगी।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।
राजस्थान रॉयल्स : रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी, केवेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन।