Wednesday, May 14, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeखेलआईपीएल में आज आरसीबी का सामना करेगी सुपर जायंट्स

आईपीएल में आज आरसीबी का सामना करेगी सुपर जायंट्स


लखनऊ । आईपीएल में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना करेगी। इकाना स्टेडियमय में होने वाले इस मैच में सुपर जायंट्स जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगी क्योंकि अब एक भी हार उसके प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर देगी। उसके अभी 10 अंक हैं और आने वाले तीनों की मैच उसे जीतने होंगे हालंकि उसके लिए आरसीबी का सामना करना आसान नहीं होगा। आरसीबी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और उसका मनोबल भी काफी बढ़ा हुआ है। उसके अभी 16 अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने केवल एक जीत की जरुरत है।
आंकड़ों पर नजर डाले तो इस मैच में आरसीबी का पलड़ा हल्का भारी नजर आता है। यहां लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल पांच आईपीएल मुकाबले हुए हैं, जिसमें आरसीबी ने 3 और एलएसजी ने 2 जीते हैं। इससे साफ है कि दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं और मामला एकतरफा नहीं है। इकाना स्टेडियम की पिच गेंदबाजों की सहयक रही है। ऐसे में यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा। सुपर जाइंट्स की सबसे बड़ी परेशानी उसके कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज ऋषभ पंत का अबतक असफल होना है, उसकी बल्लेबाजी अब तक निकोलस पूरन पर ही टिकी रही है पर जीत के लिए अन्य बल्लेबाजों को भी रन बनाने होंगे। मयंक यादव के आने से टीम की गेंदबाजी मजबूत हुई है। वहीं आरसीबी की बल्लेबाजी विराट के अलावा कप्तान रजत पाटीदार पर निर्भर है। गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार पर रहेगी।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं
लखनऊ सुपर जाइंट्स :एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव। इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर- मिशेल मार्श।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : जैकब बेथेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा। इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर- फिलिप साल्ट।